Read in App


• Fri, 19 Jul 2024 1:19 pm IST


अब उत्तराखंड में भी कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा नाम


उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को होटल और ढाबे वालों को रेट लिस्ट के साथ ही अपना नाम भी लिखना होगा। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेस्टोरेंट मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है।हरिद्वार एसएसपी पद्मेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर जो होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट कांवड़ मार्ग पर हैं या जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें मालिक का नाम लिखना होगा।  ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।