नैनीताल-उत्तराखंड में मई के महीने में इस बार मौसम ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बनाया है। नैनीताल जिले में मई माह की औसत बारिश 67.5 मिलीमीटर है, जबकि 20 मई 2021 तक 146 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 90 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि 105 वर्षों बाद मई माह में इतनी बारिश हुई है और यह माह सबसे ठंडा रहा। वर्ष 1916 में 71 मिली मीटर बारिश 24 घंटों में हुई थी।