नगर में पिछले एक दशक से लगातार बंदरों का आतंक बना हुआ है। गुरूवार को बार एसोसिएशन ने मामले में एसडीएम वैभव गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों में नगर में बंदरबाड़ा बनाकर निजात दिलाने की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो नगर के जनप्रितिनिधियों साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पुजारी के नेतृत्व में अधिवक्ता तहसील में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां अधिवक्ताओं ने कहा कि नगर के आईटीआई, राजनगर, शक्तिनगर, पुजारी गांव, बहुगुणानगर, गांधीनगर, मुख्य बाजार, सुभाषनगर, सांकरी, देवतोली, अपर बाजार, तहसील परिसर सहित सभी वार्डों में बंदरों का भारी आतंक बना है। कई बार बंदर लोगों और महिलाओं पर झपट रहे हैं। बताया कि नगर की करीब 15 हजार से अधिक आबादी बंदरों के आतंक से परेशान है। ऐसे में नगर में या नगर से बाहर दो सप्ताह में बंदरबाड़ा बनाने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।