Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 11:21 am IST


चंपावत को जल्द मिलेगा जिले का पहला हेलीपोर्ट


चंपावत : जिले का पहला हेलीपोर्ट डूंगरासेठी में बन सकता है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि इसके लिए जमीन को चिह्नित कर बुधवार को शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिले में चंपावत के अलावा दूसरा हेलीपोर्ट लोहाघाट ब्लॉक के एबटमाउंट में बनाया जाएगा।जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने कहा कि शासन ने जिले में दो हेलीपोर्ट मंजूर किए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि चिह्निकरण कर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। चंपावत के डूंगरासेठी में एक हेक्टेयर जमीन को चयनित किया गया है। इसी तरह लोहाघाट ब्लॉक में एबटमाउंट में दूसरा हेलीपोर्ट बनेगा। हेलीपोर्ट एक छोटा हवाई अड्डा है, जो हेलीकॉप्टर और कुछ अन्य लिफ्ट विमानों के लिए उपयोग के लिए उपयुक्त है।