सीवान: शराबबंदी वाले बिहार राज्य में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर देखने को मिला है। सीवान जनपद में बीते 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मौत गोपालगंज में भी हुई है। वहीं, 14 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इनमें छह लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गांव बाला और भोपतपुर से सामने
आए हैं। रविवार शाम को अचानक एक-एक करके पेशेंट सदर अस्पताल आने लगे। देर शाम
अस्पताल पहुंचते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। सोमवार
सुबह तीन लोगों की जान
चली गई। सोशल मीडिया और गांव के लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या आठ से
ज्यादा है। बता दें कि 41 दिन पहले छपरा
में 70 से अधिक मौतों हो
गई थी। जहां स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही तो वहीं, प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। साथ ही परिजनों
को भी मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है।
पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है?, तबीयत क्यों खराब है?, यह जांच का विषय है। घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल, बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक के परिजन से बात करने पर रोक लगा दी गई है। परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इधर, पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शराब के सप्लायर की पहचान कर ली है। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है। अस्पताल में भर्ती लोगों की इलाज पर भी मुख्यालय ध्यान दे रहा है।
जहरीली शराब से मरने वाले
सुरेंद्र रावत (30)
नरेश रावत (42)
घुरेधर मांझी (37)
जनकदेव रावत (30)
राजेश रावत (25)
नारायण साह(55), जिला-गोपालगंज।