उत्तरकाशी-ओम छात्र संगठन से जुड़े पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रसंघ महासचिव देवराज बिष्ट ने श्रीदेव सुमन विवि के वार्षिक परीक्षा की जगह दोबारा से सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का समर्थन किया है। साथ ही परीक्षा पैटर्न में बार-बार बदलाव से पहले विवि प्रशासन से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने को जरूरी बताया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बिष्ट ने कहा कि वार्षिक परीक्षा हो या सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली शिक्षा, परीक्षा और परिणाम में आज भी सुधार नहीं हुआ है।