Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 8:47 am IST

अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस मेजबानी के लिए उत्सुक, शिरकत कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी


क्वाड देशों के नेताओं का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड के सदस्य देशों के नेताओं के साथ पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को व्हाइट हाउस ने दी। शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में समग्र सहयोग के विस्तार के लिए एक नया रोडमैप तैयार करने पर ध्यान दिया जाएगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन में शिरकत करने वॉशिंगटन जा सकते हैं। क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान जारी किया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि 'क्वाड लीडर्स हमारे संबंधों को गहरा करने, कोविड-19 का मुकाबला करने, जलवायु संकट को संबोधित करने, उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर स्पेस पर साझेदारी करने और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।'