विपक्ष द्वारा डबल इंजन की सरकार पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कांग्रेसी मित्र यह सवाल उठाते हैं कि पिछले 8 सालों में मोदी सरकार ने किया क्या है? इस क्रम में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आंखे बंद करके विकास की तलाश कर रहे हैं आप। राहुल बाबा इटालियन चश्मा उतार दो और भारतीय चश्मा पहन लो, तब ही दिखेगा 8 सालों में क्या विकास हुआ है।
अमित शाह ने यह भी कहा कि जो 50 साल में नहीं हुआ उसे 8 सालों में पूरा करने का काम पेमा खांडू और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार ने किया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।