Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 4:01 pm IST


ट्रांसपोर्टरों ने डीएम से की शिकायत


कोटी कालोनी के ट्रांसपोर्टरों ने डीएम इवा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कंपनी में एग्रीगेट सप्लाई कर रहे ट्रक मालिकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुये निजात दिलाने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आगामी एक मई को कोटी में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।डीएम को लिख पत्र में ट्रक मालिकों में कुलदीप, एएस पंवार, प्रकाश, मोहन आदि ने बताया कि कंपनी ट्रांसपोर्ट ऋषिकेश, हरिद्वार और श्रीनगर से करवाती है। इसका रेट इतना कम रखा गया है कि लोकल ट्रांसपोर्ट काम करने में अक्षम है। कंपनी ट्रांसपोर्टरों को आपस में लड़ाकर मानक से तय रेटों पर काम करवाया जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों के ट्रक बनाने वाली कंपनी से 18 टन पर पास है। जबकि पुलिस हमारे वाहनों को 9 टन में भी चालान कर रही है। जबकि बाहरी ट्रांसपोर्टर 30 टन तक माल लाते हैं, तो कोटी पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। लिहाजा मामले में कार्रवाई की जाय। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगामी एक मई को प्रभावित ट्रांसपोर्टर अपने वाहन खड़ा कर ओवरलोड को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।