धोनी का नाम आम्रपाली के उन घर खरीदारों की सूची में आया जिन्होंने नहीं किया है बकाया भुगतान
एम.एस. धोनी का नाम उन लगभग 10,000 घर खरीदारों की सूची में आया है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आम्रपाली ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में अपने फ्लैट की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाशित सूची में धोनी का नाम गलती से 'डोनी' लिखा हुआ था। बतौर सूची, धोनी को 2 पेंटहाउस का दावा करना है।