Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 6:06 pm IST


उत्तरकाशी में परीक्षा परिणाम में त्रुटि को लेकर भड़के छात्र


उत्तरकाशी :    परीक्षा परिणाम में त्रुटि को लेकर डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंककर कर विरोध जताया। साथ ही प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर परीक्षा परिणाम की फिर से जांच की मांग रखी।तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डिग्री कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुए और इसके बाद श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन का पुतला फूंकते हुए जोरदार नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया कि सत्र 2021-22 में घोषित परीक्षा परिणाम में काफी त्रुटियां हैं। जिसमें अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र में लगभग 90 फीसदी छात्रों को अनुत्तीर्ण किया गया है। छात्र विवि की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम से पूरी तरह असंतुष्ट हैं। शीघ्र ही विवि दोबारा से परीक्षा परिणाम घोषित करे। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य डॉ सविता गैरोला के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। पुतला फूंकने वालों में एवीबीपी के विभाग संयोजक हरेंद्र राणा, गजराज गुसांई, देवराज बिष्ट, सक्षम, जगदीप, कुलदीप, मोनिका, उर्मिला, प्रीति, उर्मिला, ईशु, अर्जुन आदि थे।