Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Nov 2021 9:00 am IST


फूलों से सजाया गया शहीद अशोक कैशिव की प्रतिमा को


रुद्रप्रयाग:  उत्तराखंड दिवस के मौके पर शासन प्रशासन को भले ही शहीद की याद न आई तो किंतु स्मारक में पुष्प अर्पित करने आए डंगवाणी गांव युवाओं ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद अशोक कैशिव की प्रतिमा को फूल मालाओं सजाया। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उत्तराखंड दिवस के मौके पर अमर शहीद अशोक कैशिव के गांव डंगवाड़ी के युवा श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रतिमा स्थल पर पहुंचे किंतु साज सज्जा न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। युवाओं ने स्वयं फूल मालाओं की व्यवस्था कर प्रतिमा स्थल को चारों ओर से फूल मालाओं से सजाया। दूसरी ओर प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। युवाओं ने शासन व प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थल की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की।