Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 2 Aug 2021 9:53 pm IST


जीआरपी पुलिस ने गांजे के साथ दो को किया गिरफ्तार


हरिद्वार । जीआरपी पुलिस ने सोमवार की राम कोलकाता से ट्रेन में गांजा लेकर हरिद्वार आ रहे दो दोस्तों को  गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा बरामद किया है। जीआरपी को मुखबिर ने सूचना दी कि हावड़ा ट्रेन में दो युवक गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान  शुरू कर दिया।  रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु पुत्र संत राम निवासी आर्यनगर चौक ज्वालापुर और सचिन पुत्र शोभाराम निवासी आर्यनगर चौक पीर वाली गली कोतवाली ज्वालापुर बताया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले भी गांजा लेने गए थे। लेकिन उस समय गांजा नहीं मिला।  वह पिछले माह खाली हाथ लौटे थे। बताया जा रहा है कि कोलकाता में दो हजार रुपये किलो गांजा लेकर आते थे। यहां कई हजारों में इसे बेचते थे। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से अन्य जानकारियां भी जुटाई। इस अभियान में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक रेलवे मंजूनाथ टीसी एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे मनोज कत्याल के कुशल निर्देशों पर थाना जीआरपी, सीआईयू ,जीआरपी ,आरपीएफ, एसओजी टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आरोपियों को धर दबोचा गया।मुख्य रूप से टीम में थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप बूडाकोटी, प्रदीप राठौर, कांस्टेबल अमित शर्मा ,कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, ASI महिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल फरमान, एसआई रंजीत तोमर, एसओजी कॉन्स्टेबल सुंदरलाल, अजय मनोज, हरवीर शामिल रहे।