नैनीताल-टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। नैनीताल जिले में मंगलवार को 15341 लोगों को टीका लगवाया। सोमवार को 13267 लोग टीका लगवाने पहुंचे थे। लोगों के इस जुनून से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उत्साहित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 16 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने की तैयारी की थी। एमबीपीजी कॉलेज में सबसे बड़ा केंद्र बनाया गया था, यहां पर 2028 लोगों को टीका लगाया गया। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि ऑनस्पाट भी टीका लगाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। बड़े- बड़े संस्थानों में जाकर टीका लगाने की भी तैयारी की गई है। खत्तों में टीका लगाया जा रहा है। लोगों में भी टीका लगाने को खासा उत्साह है। 23 हजार और वैक्सीन जल्द मिलने की उम्मीद है। वहीं, रामनगर के ब्लू ऑर्चिड में रोजाना एक हजार लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए है। सुबह से ही टीका लगवाने वालों की भीड़ लग रही है।