Read in App

Surinder Singh
• Thu, 4 Mar 2021 11:29 am IST


कोरोना वारियर्स की नियुक्ति को मिला 3 माह का विस्तार


कई दिनों से हड़ताल पर बैठे दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ओउटसोर्स/सविंदा पर रखे कर्मचारी जिनमें विभिन्न श्रेणियों में कार्यरत स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, ओ/टी तकनीशियन , ई. सी. जी  तकनीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, वार्ड अटेंडेंट, प्लम्बर , पर्यावरण मित्र एवं सोशल वर्कर हैं की नियुक्ति का विस्तारीकरण ३ माह के लिए कर दिया गया है। इस अवधि को बढ़ाने के बाद ३ माह का समय 31 मई 2021 तक पूरा होगा।

डॉ पंकज कुमार पांडेय, सचिव (प्रभारी) के जारी सूचनानुसार राज्य में अभी भी कोरोना का खतरा बढ़ा हुआ है और टीकाकरण का कार्य लगातार प्रगति पर होने के कारण स्टाफ में कमी होना उचित नहीं होगा। 

बता दें कि इन कर्मचारियों को २३ मार्च २०२० को कोरोना की स्तिथि देखते हुए ११ माह के लिए नियुक्त किया गया था जिसकी अवधि २८ फरवरी को पूरी हो चुकी है।