Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 11:15 am IST


टैनिंग से लेकर झुर्रियों तक के खिलाफ असरदार है हल्दी-चंदन का फेस पैक


कैसे बनाएं हल्दी-चंदन का फेस पैक- इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए आधा चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच बेसन,  एक चुटकी हल्दी  और थोड़ा गुलाब जल। सभी चीजों को अच्छे से एक कटोरी में मिक्स करें और फिर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब चेहरे को साफ करें और फिर इस फेस पैक को अप्लाई करें। इसे लगाकर आपको कम से कम आधे घंटे के लिए बैठना है। जब फेस पैक सूख जाए तो इसे अच्छे से धोएं और फिर साफ चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ध्यान रखें की इस फेस पैक को लगाने के बाद आप ज्यादा बात न करें। 

इस फेस पैक के फायदे- चंदन का इस्तेमाल सदियों से स्किन पर किया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं की ये स्किन के लिए कितना अच्छा (Chandan for Skin) है। ये टैनिंग को रिमूव करने के साथ ही डेड सेल्स, स्किन पर निशान, चेहरे पर रेडनेस  को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा ये पोर्स (छिद्र) को साफ करने और टाइट करने में मदद करता है। इसके अलावा बेसन और हल्दी भी स्किन (Haldi and Besan for Skin)के लिए काफी फायदेमंद होती है। चेहरे की रंगत निखारने के लिए अक्सर इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसी के सा ये टैनिंग, ब्लैकहेड्स, व्हाइट हेड्स हटाने में मदद करता है। इस फेस पैक के पहले इस्तेमाल के बाद से ही आपको फर्क दिखने लगेगा।