Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 4:36 pm IST


चार ट्यूबवेल खराब, पानी को तरसे लोग


शहरी और ग्रामीण इलाकोें में आए दिन ट्यूबवेल की मोटर खराब होने का सिलसिला जारी है। लालपुर नायक, देवपुर कुरिया और कमलुवागांजा कबडाल के बाद अब लटूरिया बाबा आश्रम स्थित ट्यूबवेल की मोटर भी खराब हो गई है। इस वजह से तल्ली हल्द्वानी, गौजाजाली और बरेली रोड के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। क्षेत्र में 2500 की आबादी के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया है।

वार्ड नगर पांच के पॉलीशीट तुलसीनगर में भी पिछले दो दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। इससे नाराज पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने खाली बाल्टियां लेकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। मुन्ना पोखरिया का कहना है कि क्षेत्र में 2500 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों में आक्रोश है।