Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Aug 2023 12:00 pm IST


वन दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, चुने गए 359 नए अभ्यर्थी


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का बाकी रिजल्ट भी जारी कर दिया है। चुने गए 359 नए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सात व आठ अगस्त को होगी। आयोग सचिव एसएस रावत के मुताबिक, वन दरोगा भर्ती की परीक्षा 11 जून को आयोजित की गई थी।आयोग ने कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना जारी की थी। इस सूची में ऐसे चयनित अभ्यर्थी, जिनका 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा में क्वालिफाईड पाए गए थे। उन्हें दोबारा इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे 256 अभ्यर्थियों के लिए आयोग तीन, चार व सात अगस्त को अभिलेख सत्यापन कर रहा है।