टेस्ला कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपनी कारों को लॉन्च करना चाहती है, लेकिन देश में इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज़्यादा है। भारत में क्लीन एनर्जी वाहनों को डीजल और पेट्रोल कारों की तरह माना जाता है, जो भारत के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों के अनुरूप नहीं है। मस्क ने ट्वीटर पर एक यूजर को ये जवाब दिया है।