मूसलाधार बारिश से गूलरभोज रोड छोटी नदी में तब्दील हो गया। शाम करीब छह बजे शुरू हुई बारिश ने धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। निचले क्षेत्र की कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। नालियों के ऊपर डाले गए स्लैब के कारण बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर बह निकला, जिससे कुछ समय बाद गूलरभोज रोड छोटी नदी के रूप में तब्दील हो गया।
बारिश के चलते नगरपालिका क्षेत्र के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। नुकसान की आशंका से भयभीत वार्डवासी एवं दुकानदार अपने सामान को संभालते हुए नजर आए।आवास विकास वार्ड नंबर छह के सभासद मनोज गुंबर ने पालिका प्रशासन पर सफाई व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने मूसलाधार बारिश से गूलरभोज रोड की दशा को सोशल मीडिया में भी वायरल किया।