Read in App


• Sun, 28 Feb 2021 1:21 pm IST


बिना परीक्षा के करें विद्यार्थियों को पास ‘मीनाक्षी सुंदरम’ ने दिए आदेश


कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था से लेकर बच्चों की पढ़ाई समेत सभी चीजों पर प्रभाव डाला है । लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद रहे और विद्यार्थि पढ़ाई करने में असफल रहे । जिसके चलते शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों की इस साल परीक्षाएं नहीं होंगी । लिहाज़ा इन कक्षाओं के विद्यार्थी ग्रेडिंग के आधार पर सीधे पास किए जाएंगे । वहीं दूसरी ओर सरकारी और अशासकीय विद्यालयो में 22 अप्रैल से 25 मई के बीच कक्षा 6 से 9 और ग्यारहवीं की परीक्षाएं होंगी ।