Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 7:00 am IST


बागेश्वर में भित्ति चित्रों से झलकेगी कुमाऊंनी संस्कृति


बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार की पहल पर कुमाऊंनी संस्कृति को बढ़ावा देने और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से जिले के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही पर्यटक स्थलों पर कुमाऊं की संस्कृति से ओतप्रोत 15 म्यूरल (भित्ति चित्र) लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा है कि बागेश्वर जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसीलिए इस नवीन पहल पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों में म्यूरल लगने से जहां एक ओर जिले में आने वाले पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे, वहीं युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति को समझेगी।