Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 12:51 pm IST


माओवादी खीम सिंह बोरा को अल्मोड़ा जेल से भेजा लखनऊ जेल


चार साल पूर्व यूपी एटीएस की ओर से बरेली से गिरफ्तार किए गए माओवादी खीम सिंह बोरा को बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जेल से लखनऊ जेल भेज दिया गया है। तीन मार्च को बोरा को लखनऊ जेल से लाने के बाद चार मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा की कोर्ट में पेश किया गया। यहां से बोरा को कोर्ट के आदेश पर 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गिरफ्तारी के समय बोरा के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। द्वाराहाट थाने में दर्ज एक मुकदमे की सुनवाई के लिए बोरा को रानीखेत कोर्ट में भी पेश किया गया था।यूपी एटीएस ने मुखबिर की सूचना पर माओवादी खीम सिंह बोरा को बरेली स्टेशन से गिरफ्तार किया था। इस दौरान बोरा के पास से एटीएस ने 315 बोर का एक तमंचा, पांच कारतूस, नौ पंफलेट, माओवादी आंदोलन से जुड़ी चार पत्रिकाएं, एक जंगल सर्वाइकल किट और कुछ दवाएं बरामद हुईं थीं। बोरा यूएसनगर, नैनीताल और अल्मोड़ा पुलिस का भी वांछित था। बोरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एटीएस थाना गोमतीनगर लखनऊ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान बोरा को रिमांड पर लेकर यूएसनगर पुलिस ने भी उससे पूछताछ की थी। अल्मोड़ा पुलिस ने रिमांड में लेने के बाद चार मार्च को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाने में दर्ज एक मुकदमे के मामले में बोरा को अल्मोड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से बोरा को 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में लिया गया है। पांच मार्च को द्वाराहाट थाने के एक मुकदमे की सुनवाई के लिए भी बोरा को रानीखेत कोर्ट में पेश किया गया था। बृहस्पतिवार को बोरा को अल्मोड़ा जेल से लखनऊ जेल के लिए रवाना किया गया। अल्मोड़ा पुलिस लाइन के आरआई जितेंद्र पाठक ने बताया कि बोरा को अल्मोड़ा पुलिस लाइन से चार एक की गारद लखनऊ छोड़ने गई है। जिसमें एक एसआई, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल हैं।