राज्य के मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी भाष्कर पांडे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। भास्कर के पकड़े जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उसके पास से बरामद हुए सामान की जांच में जुटी हुई है। जांच में भास्कर के पास से बरामद पेन ड्राइव से माओवाद से जुड़े कई अहम सबूत सामने आए हैं। रानीखेत के सीओ तपेश कुमार ने बताया कि भास्कर पांडे के पास से एक पेन ड्राइव बरामद हुई थी। जिसकी जांच में अल्मोड़ा के सोमेश्वर, द्वाराहाट और नैनीताल के धारी में अंजाम दी गई माओवादी गतिविधियों का डाटा मिला है।