विराट सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो कई सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस वीडियो की खास बात है कि वो इसमें हीलियम गैस से भर गुब्बारें के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो गुब्बारे में भरी हीलियम गैस को इनहेल करके सवालों का जवाब दे रहे हैं।
कोहली की आवाज गुब्बारे में भरी हीलियम गैस को इनहेल करने के बाद काफी पतली और अजीब लग रही है। एक सवाल के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने बताया कि उनके पास कोई प्राइवेट जेट नहीं है। विराट ने जब पूछा गया कि क्या वो ब्लैक वाटर पीते हैं तो उन्होंने कहा मैंने कई बार कोशिश की है। लेकिन मैं रेगुलर रूप से इसका सेवन नहीं करता हूं। उनसे पूछा गया कि क्या वो पढ़ाई में अच्छे थे। उन्होंने कहा कि मैं पढ़ने में ठीकठाक था लेकिन टॉपर नहीं था। दरअसल ये वीडियो एक ऐड शूट का है जो काफी वायरल हो रहा है।