Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 12:20 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड उपचुनाव : बदरीनाथ सीट को लेकर कांग्रेस ने तीन नाम हाईकमान को भेजे


देहरादून : कांग्रेस विधायक व बदरीनाथ उपचुनाव के पर्यवेक्षक विक्रम नेगी ने उपचुनाव के लिए तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से आलाकमान को भेज दिए हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में पर्यवेक्षक ने लखपत भटोला, प्रकाश रावत और नरेशानंद नौटियाल का नाम संभावित प्रत्याशियों के रूप में प्रेषित किया। जिस पर बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सहमति जताई। हाईकमान से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उन्हें आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र ही बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही सहप्रभारी दीपिका पांडे को उत्तराखंड पहुंच कर चुनाव प्रचार, प्रसार और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी दीपिका पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ विधानसभा पर्यवेक्षक तथा विधायक विक्रम नेगी, चमोली जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह मौजूद रहे।