Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 7:54 am IST


कोरोना वायरस से डैमेज हुए हार्ट की रिकवरी है मुश्किल


कोरोनावायरस के खतरे के बीच लोगों को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। खास तौर पर हमें अपने हार्ट के मरीजों को अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा अलर्ट रहना होगा। डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट के मरीजों में अगर कोविड-19 का संक्रमण हो जाए तो रिस्क 30 से 40 परसेंट बढ़ जाता है।


कोविड वायरस का हार्ट के अंदर मसल्स तक पहुंचकर उसे डैमेज करने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे रिकवरी भी जल्दी नहीं होती है। वायरस की वजह से हार्ट पंप सही से नहीं कर पता है, जिससे कुछ मरीजों में पर्मानेंट डैमेज का भी खतरा रहता है। तो बहुत ही जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना जिससे भयानक स्थिति से बचा जा सके और वक्त रहते निपटा जा सके।