Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 12:52 pm IST


महाकुंभ अपडेट हाइवे पर गलत साइड चलने वाले हों जाए सावधान


अप्रैल में महाकुंभ के शाही स्नान पर मेला क्षेत्र की सड़कें और हाइवे वन-वे होगा। यदि कोई वाहन या पैदल व्यक्ति गलत साइड चलेगा तो तुरंत इसका अलर्ट मेला कंट्रोल रूम में पहुंचेगा। कंट्रोल रूम से उस क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा। 

महाकुंभ को लेकर कुंभ मेला पुलिस लगातार अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहना रही है। शाही स्नान के दौरान होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ में अक्सर कई बार वाहन हाइवे या मेला क्षेत्र की सड़कों पर उल्टी दिशा में पहुंच जाते हैं। अब कुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह से वन-वे किया जाएगा। एक बार जिधर से जाएंगे उधर से वापसी नहीं होगी इसके लिए मेला पुलिस ने मेला क्षेत्र व हाइवे पर लगाए गए सीसीटीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट किया है।