उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय से सटे तिलोथ में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे स्थानीय लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान ईई को पत्र प्रेषित कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।स्थानीय निवासी विपिन भट्ट, आदेश नौटियाल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र बाड़ाहाट के तिलोथ वार्ड में तिलोथ बैंड के पास अवासीय बस्ती में गत चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। उन्होंने कई बार विभागीय कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन उसके बाद भी विभाग ने कोई सुध नहीं ली। कहा कि पेयजल आपूर्ति न होने से उन्हें हैंड पंप व प्राकृतिक स्रोत से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। जिसके लिए उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने ईई बीएस डोगरा को पत्र प्रेषित कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की ।