उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से सांकेतिक वॉकआउट किया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर हंगामा भी काटा। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रमाण पत्र बनाने में यदि दिक्कतें आ रही हैं तो सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी।
मंगलवार को कांग्रेस विधायक ममता राकेश के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर नियम 58 में जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर चर्चा की गई। विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश ने कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतें आ रही है। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए वर्ष 1985 के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। दस्तावेज उपलब्ध न होने पर प्रमाण पत्र से वंचित हैं।