Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 3:13 pm IST


थाईलैंड से लौटे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सैमुअल चंद्र, मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में हुआ सम्मान


खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा सेंट लॉरेंस हाईस्कूल के खेल प्रशिक्षक व अंतराष्ट्रीय रेफरी सैमुअल चंद्र को भव्य स्वागत किया गया. सैमुअल थाईलैंड में आयोजित वीडब्ल्यूएफएफ विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर वापस लौटे हैं. इस मौके पर मसूरी के होटल में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा सैमुअल चंद्र को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सैमुअल चंद्र को मोमेंटो दिया गया.फुटबॉल रेफरी का स्वागत: लोगों ने कहा कि सैमुअल चंद्र ने मसूरी का ही नहीं पूरे उत्तराखंड और देश का नाम विश्व में रोशन किया है. उनका खेल के प्रति समर्पण साफ तौर पर नजर आता है. उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. इस मौके पर मसूरी के कई लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए सैमुअल चंद्र को मुबारकबाद दी.