प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल गर्मियों यानि जून के महीने में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की तारीखें अभी तय नहीं हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका यात्रा का निमंत्रण भेजा है। दोनों देशों के प्रशासन ने इस निमंत्रण को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार भी करते हुए जून-जुलाई की उपयुक्त तारीखों पर चर्चा भी शुरु कर दी है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के पास फिलहाल, कोई पूर्व नियोजित अंतरराष्ट्रीय यात्रा और घरेलू व्यस्तता नहीं है।
बता दें, राजकीय यात्रा के लिए कम से कम कुछ दिनों की आवश्यकता होती है, जिसमें अन्य बातों के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज शामिल है।