Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 9:05 am IST


हल्दी घेरा बॉर्डर पर रैपिड जांच में 12 लोगों के पॉजिटिव आने पर किया वापस


खटीमा। यूपी से लगी हल्दी घेरा सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की रैंडम सैंपलिंग में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने इन संक्रमितों को वापस भेज दिया। शुक्रवार को हल्दी घेरा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आने वाले 150 लोगों की रैपिड एंटीजन एवं 100 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की। जांच में लखनऊ, सुल्तानपुर, लखीमपुर, पूरनपुर, पीलीभीत के 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें कोरोना किट आदि देकर लौटा दिया गया। नागरिक अस्पताल के प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए अधिकांश लोग मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। स्वास्थ्य टीम में डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अजय श्रीवास्तव, मनमोहन धामी, कुंदन अधिकारी, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार आदि थे।