धर्मनगरी के पॉश कॉलोनी में जिस्मफरोशी का मामला सामने आया है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रेजिडेंशियल सोसायटी जुर्स कंट्री में पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी की है. जहां जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाली तीन लड़कियों के साथ पुलिस ने तीन ग्राहकों और दो दलालों को गिरफ्तार किया. वहीं, हैरानी की बात है कि पुलिस तीनों आरोपी लड़कियों को मजबूर बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. जबकि पकड़े गए 5 आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जर्स कंट्री के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने आज सोसायटी में छापेमारी की तो, फ्लैट संख्या 515 से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में तीन लड़कियों के साथ 5 लड़कों को हिरासत में लिया. मौके पर की गई पूछताछ में पता चला कि 5 लड़कों में से दो लड़के दलाल हैं. जो, इन लड़कियों को वेश्यावृत्ति कराने के लिए लाए थे.