टिहरी : राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब महिला स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी के नाम रहा। उत्तरकाशी की अदिति पंवार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जबकि इसी टीम की भावना शाही को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और बागेश्वर की टीम को फेयर प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया।इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच के पहले हॉफ में स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी और उत्तरकाशी की दूसरी टीम कोई गोल नहीं कर पाई।दूसरे हॉफ में महिला स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार तीन गोल कर उत्तरकाशी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैचों में उत्तरकाशी ने देहरादून को 2-1 और स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने बागेश्वर को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।