बाजार, बैंकों उमड़ी भीड़ कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भूली
अल्मोड़ा-रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के बाद सोमवार को खुले बाजार में लोगों की चहल-पहल रही। लोगों ने बाजार से खरीदारी की। बैंक के विभिन्न काउंटरों में ग्राहकों की कतार रही। ढाई तीन बजे बाद बाजार भी बंद हो गया। इससे बाजारों में सुनसानी रही।