Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Apr 2023 10:56 am IST

नेशनल

CBI मुख्यालय जाने से पहले केजरीवाल ने की प्रेस कांफ्रेस, बोले- 'मुझे भी किया जा सकता है गिरफ्तार'


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति स्कैम केस में सीबीआई आज पूछताछ करेगी। मुख्यमंत्री आज 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे। केजरीवाल ने सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले प्रेस कांफ्रेस कर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा, मुझे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है, थोड़ी देर में घर से निकलूंगा। मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से उनके सभी सवालों का जवाब दूंगा, जब कुछ गलत किया ही नहीं तो  छिपाना क्या।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह लोग बहुत ताकतवर हैं। किसी को भी जेल भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, भाजपा ने सीबीआई को आदेश दे दिया है, अगर भाजपा ने आदेश दिया है तो फिर सीबीआई गिरफ्तार मुझे गिरफ्तार कर सकती हैं। उन्हें बहुत अहंकार हो गया है।  गौरतलब है कि पिछले एक साल से सीबीआई और ईडी आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आप नेता मनीष सिसोदिया समेत कई लोग जेल भेजे जा