Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 2:55 pm IST


जितेंद्र नारायण सिंह को जान का खतरा, सीएम धामी से मांगी सुरक्षा


काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जान को खतरा बताया है. साथ ही जेल प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री से जेल के अंदर जितेंद्र नारायण त्यागी की सुरक्षा की मांग की है. स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि इससे पहले भी जितेंद्र नारायण त्यागी को धमकी भरे कॉल और पत्र आते रहे हैंस्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पहले भी कुछ लोगों ने जिला कारागार में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को मारने की साजिश बनाई थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन से जितेंद्र नारायण त्यागी की सुरक्षा की मांग की है.