हैदराबाद: आज
भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरे हो चुके हैं। 20 साल पूरे होने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन
किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित हुए हैं। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि,
"ISB एशिया
में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप तैयार किए हैं। जो ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है।"
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज भारत विकास का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है। जिसे अब दुनिया समझ चुकी है कि इंडिया मीन्स बिजनेस होता है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते हुए इसलिए देखते हैं क्योंकि जिस तरह से भारत अपनी लोकतांत्रिक निती और निर्णय को लेता है और लागू करता है, वो दूसरों के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है।