आज की दुनिया सोशल मीडिया में सिमट कर रह गयी है। रोजाना कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो हमें रोमांच से भर देते हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटी बच्ची और उनके पालतू कुत्ते की बॉंडिग दिल जीतने वाली है, जाहिर है डॉग एक बेहद प्यारा और वफादार जानवर होता है, इंसानों से उनका एक बेहद खास रिश्ता होता है। डॉग्स जब अपने मालिक के साथ होते हैं तो कई बार ये बच्चों जैसे बन जाते हैं।
वायरल वीडियो में एक लड़की अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही है। वो अपने डॉगी को समझाती है कि, मैं छुपने जा रही हूं तब तक डॉगी दीवार में मुंह छुपाकर खड़ा रहता है जब तक बच्ची आवाज नहीं देती है। ये छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर दिल जीत रही है। 25 सेकंड के इस वीडियो में लुका-छिपी का खेल देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।