रुद्रपुर। राज्य स्थापना दिवस (नौ नवंबर) पर होमगार्ड के लिए नई पहल की गई है। इस दिन देहरादून के सीटीआई में होमगार्डों की वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
होमगार्ड के कमांडेंट जनरल केवल खुराना होमगार्डों को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देहरादून के सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे हैं। इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों से छह-छह खिलाड़ियों की टीम प्रतिभाग करेगी। विजेता टीम को 20 हजार रुपये के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इसके लिए जिले में भी रविवार को होमगार्डों के बीच वॉलीबाल का ट्रायल मैच कराया गया। ट्रायल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छह खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। होमगार्ड जिला कमांडेंट प्रतिमा ने बताया कि होमगार्डों को खेलों के माध्यम से प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।