प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 5 घंटे के दौरे पर नेपाल के लुंबिनी पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया. पीएम आज भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी के माया देवी मंदिर भी जाएंगे.इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी लुंबिनी में भारतीय मठ के शिलान्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में पांच हजार लोगों को संबोधित करेंगे। नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा और शिष्टमंडल के साथ स्थानीय होटल में उनकी वार्ता होगी।