Read in App


• Mon, 9 Dec 2024 11:29 am IST


जंगल में मिली छात्र की लाश, परिजनों ने उठाई आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


हल्द्वानी: मंडी चौकी क्षेत्र के एफटीआई के जंगल में छात्र की लाश मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आज मामले को लेकर परिजन और स्थानीय लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर छात्र की मौत को हत्या बताया. साथ ही उन्होंने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, मने तहरीर देते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.गौर हो कि बीती शनिवार यानी 7 दिसंबर की शाम को मंडी चौकी क्षेत्र में जंगल के अंदर निजी विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडे की लाश लटकी मिली थी. बताया जा रहा कि छात्र जंगल में पार्टी करने गए थे. जहां हल्दूचौड़ के दौलिया निवासी दिव्यांशु पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि दिव्यांशु ने की हत्या की गई है और उसकी आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया गया है.

परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करते हुए तत्काल मामले का खुलासा किए जाने की मांग की है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत मामले में बारीकी से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, पुलिस कुछ छात्रों से पूछताछ भी कर रही है.हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में मेडिकल बोर्ड बनाया गया है, जो पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगे की जांच शुरू करेगी. फिलहाल, परिवार को भी पुलिस की ओर से की जाने वाली सारी कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है.