भीमताल ब्लॉक में हरियाली लकदक गांव है अमिया। यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नैन सिंह महरा (धन सिंह) का गांव है। आजादी के बाद यहां विकास से जुड़े कई काम हुए हैं। अमृतपुर-भौर्सा-बानना मोटर मार्ग बना। बिजली पहुंची। कई जगह पर इंटर कालेज खुले लेकिन कुछ समस्याएं आज तक हल नहीं हुई हैं। पूरे इलाके में एक भी बैंक नहीं है। इलाज के लिए भी लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत अमृतपुर-बानना मोटर मार्ग की है। इस सड़क पर गड्ढे लोगों को परेशान करते हैं। विजेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-