उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से आज 25 अप्रैल को मंगलवार कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किये जायेंगे, जिन छात्रों ने इस साल 10वीं कक्षा के परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
यहां पर10वीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ अंकित करें और सबमिट कर दें।
अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से आप अपने परीक्षा परिणाम का प्रिंट भी डाउनलोड कर के निकाल सकते हैं।
कैसे चेक कर सकेंगे कक्षा 12वीं का परिणाम?
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा।
अब यहां 12वीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
अब आप के सामने एक पेज खुलेगा
अब इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा।
आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख लें।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र Results.AmarUjala.Com पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को MY Result Plus पर पंजीकरण करना होगा।