Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 5:33 pm IST


एसडीआरफ के बोलेरो वाहन को डंपर ने मारी टक्कर


चंपावत (टनकपुर): बस्तिया के पास एसडीआरफ के बोलेरो वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार  दी। हादसे में एसडीआरएफ के एक सीओ और दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए। जवानों का टनकपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।शुक्रवार सुबह बस्तिया के पास चम्पावत से आ रहा डंपर वाहन संख्या यूके03 सीए 2060 ने पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे एसडीआरएफ के वाहन संख्या यूके07 जीए 2732 को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों जवानों को काफी गंभीर चोटें आईं। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधक को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तुरंत घायलों को टनकपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉ उमर ने बताया की हादसे में एसडीआरएफ के सीओ कमल सिंह पवांर (59) पुत्र रणजीत सिंह पवांर, कांस्टेबल पंकज बाफिला (30) पुत्र स्व गोविंद सिंह, कांस्टेबल वाहन चालक अजील मुयाल (38) पुत्र ओम प्रकाश बुरी तरह से घायल हो गए। टकनपुर के सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।