Read in App


• Sat, 21 Oct 2023 9:00 pm IST


पूर्व सीएम TSR ने Investors Summit पर कही बड़ी बात


देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बड़ा बयान दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर धामी सरकार की पीठ थपथपाई है. हालांकि साथ ही उन्होंने निवेश को लेकर बड़ा बयान देते हुए साफ किया कि सरकार को उन पुराने MOU पर भी काम करना चाहिए जो उनके कार्यकाल के दौरान किए गए थे. वहीं त्रिवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि निवेशक कोई उनके रिश्तेदार नहीं है जो भी सरकार आती है, राज्य हित के लिए निवेशकों के लिए बेहतर माहौल बनाना चाहिए.
गौर हो कि उत्तराखंड में धामी सरकार इन दिनों इन्वेस्टर समिट की तैयारी में जुटी हुई है और इसके लिए न केवल देश भर में बल्कि विदेशों से भी निवेशकों को राज्य में लाने की कोशिश हो रही है. इस बीच राज्य में पहले इन्वेस्टर समिट की भी चर्चा जोरों पर है. दरअसल, यह इन्वेस्टर समिट त्रिवेंद्र सरकार के दौरान हुआ था और इस दौरान करीब 1 लाख 25 हजार के एमओयू साइन हुए थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पहले इन्वेस्टर्स समिट में हुए MOU पर कितना काम हो पाया. इस मामले को कांग्रेस जोर-जोर से उठा रही है और सरकार पर कई सवाल भी खड़े कर रही है, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के इन सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया है.