Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 1:03 pm IST


उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका, 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई तिथि


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यानी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब आगामी 15 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तिथि 30 नवंबर तक थी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी का कहना है कि कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल नहीं घोषित हुआ था। इसके अलावा अन्य कारणों के चलते वो प्रवेश से वंचित हो रहे थे। इसलिए यूजीसी के (दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो) निर्देशानुसार अब 15 दिसंबर तक यूओयू में सभी विषयों में प्रवेश दिए जाएंगे। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का पूरा प्रयास है कि राज्य में कोई भी विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा से वंचित न रहने पाए। इसे देखते हुए प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में अब किसी कारणवश उच्च शिक्षा से वंचित सभी विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।