Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 1:52 pm IST


जोशीमठ आपदा : प्रभावित परिवारों को दी जाएगी 1.5 लाख की धनराशि


सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने आज जोशीमठ आपदा को लेकर एक प्रेस वार्ता की । जिसमें सचिल मुख्यमंत्री ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कुछ अहम जानकारी साझा की । उन्होंने कहा कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नही तोडा जा रहा है।

भूधंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा।