काले घुटने और कोहनी एक कॉमन समस्या है, हालांकि इन दोनों के कारण ही शर्मिंदगी महसूस होती है। इस चिपचिपे मौसम में जहां लड़कियां ढीले छोटे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो वहीं काले घुटनों के कारण ऐसा करना मुश्किल हो जाता है। अक्सर काले घुटने वॉर्डरोब में मौजूद सामान को फ्लॉन्ट करने से रोकते हैं। डेड और सख्त स्किन के जमा होने के कारण घुटने काले हो जाते हैं। यहां हम बता रहे हैं इससे छुटकारा पाने के कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में...
1) एलोवेरा- इससे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पिग्मेंटेशन हटाने और लाइट करने के गुण होते हैं। इसे इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकाल लें। फिर 10 मिनट के लिए इसे अपने घुटनों पर धीरे-धीरे मालिश करें बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।
2) पुदीना- पुदीने में एंटीइंफ्लामेटरी गुण होते हैं, इसमें कुछ जरूरी तेल भी होते हैं जो काले घुटनों के आसपास की डेड स्किन को साफ करने में कामयाब होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा कप पानी लें और उसमें मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियां डालकर उबालें। पानी को ठंडा होने दें। इसे छान लें, और एक तरफ रख दें। अब इस पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसे कॉटन बॉल की मदद से अपने घुटनों पर लगाएं। बाद में घुटनों को धो लें।
3) बेकिंग सोडा- ये एक नैचुरल क्लीन्जर है। बेकिंग सोडा घुटनों से डेड स्किन को साफ करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।इसे अपने घुटनों पर रगड़ें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद अपने घुटनों को पानी से साफ करें।